सीरीज़ के डिसाइडर मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने मानो ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुश्किल में फंसा दिया है.
आखिरी अपडेट मिलने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35वें ओवर की समाप्ती पर छह विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं. लेकिन जिस तरह से मोहम्मद शमी की गेंद पर मेज़बान टीम का छठा विकेट गिरा वो शमी से ज्यादा भुवनेश्वर कुमार के खाते में जाना चाहिए.
जी हां, आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. दरअसल शमी की शॉर्ट गेंद पर मैक्सवेल ने हुक शॉट खेला जो कि सीधे जाकर डीप में खड़े भुवनेश्वर की तरफ गया. लेकिन भुवी ने बाउंड्री के पास से लंबी दौड़ यानि लगभग 40 मीटर दौड़े और बेहद शानदार तरीके से इस तेज़ रफ्तार की गेंद को लपका और भारत को छठी सफलता दिला दी.
भुवी का ये कैच इतना शानदार था कि कॉमेंटेटर भी शमी की जगह भुवनेश्वर की तारीफ करने लगे. भुवनेश्वर के इस कैच से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ गई क्योंकि 19 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे मैक्सवेल फिर वापस पवेलियन लौट गए.
देखें वीडियो:
इससे पहले गेंदबाज़ी में भी भुवनेश्वर ने कमाल किया था और उन्होंने अपने पहले 5 ओवर के स्पेल में ही ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट झटक लिए हैं.