विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को धूल चटा दी हो. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फिर भी लाखों फैंस के दिल जीत लिए. जी हां, जब मैच से पहले खिलाड़ी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे थे तो मैदान में कुछ दर्शक शोर मचाने लगे जिन्हें कप्तान कोहली ने उन्हें चुप करवाया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने मुकाबले से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी, अम्पायर और अधिकारी मैच शुरू होने से पहले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते नजर आए.
भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच में अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरे. लेकिन जिस वक्त दोनों टीमों के खिलाड़ी दो मिनट के मौन में भाग ले रहे थे. तभी कुछ फैन भारत माता की जय के नारे लगाने लगे, जिसके बाद खुद कप्तान कोहली ने उंगली से इशारा कर इन सभी को चुप करवाया. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलमावा में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
आतंकी हमले के बाद देश के कई दिग्गज क्रिकटरों ने इंग्लैंड में मई-जून में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के मैच का बहिष्कार करने की बात कही है. कुछ ने हालांकि कहा है कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से खेलना चाहिए और उसे हराना चाहिए.
देखें शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि का वीडियो: