भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे टी20 सीरीज़ के दूसरे और सबसे अहम मुकाबले में मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 158 रन बनाए हैं. अब भारतीय टीम के सामने 159 रनों के स्कोर को हासिल करने का लक्ष्य है. मेज़बान टीम इस स्कोर तक उनके स्टार ऑल-राउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम(50 रन) की पारी की वजह से पहुंची.


नहीं तो मैच में एक वक्त ऐसा भी था जब लगने लगा था कि किवी टीम शायद ही पूरे ओवर भी खेल पाए. भारत के लिए आज स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने पावरप्ले में ऐसी गेंदबाज़ी की कि मानो न्यूज़ीलैंड टीम चारों खाने चित हो गई. उन्होंने महज़ 9 गेंदों के अंदर किवी टीम के तीन अहम बल्लेबाज़ों को आउट कर भारत को मैच में शानदार शुरुआत दिलाई.


लेकिन इस शुरुआत में एक विकेट ऐसा रहा जिसपर विवाद भी हो गया और सोशल मीडिया पर फैंस इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल पावरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर किवी टीम के बल्लेबाज़ डैरेल मिशेल खेल रहे थे. क्रुणाल ने एक अच्छी गेंद फेंकी जो सीधे जाकर मिशेल के पैड पर जा लगी. भारतीय टीम ने अपील की और फील्ड अंपायर ने इसे आउट दिया. मिशेल को लगा ये निर्णय गलत है और उन्होंने तुरंत थर्ड अंपायर से इसे जांचने के लिए डीआरएस ले लिया.


लेकिन असली विवाद शुरु हुआ इसके बाद जब थर्ड अंपायर ने हॉट स्पॉट और फिर स्निको में देखकर मिशेल को आउट दे दिया. दरअसल रीप्ले में डीआरएस में हॉट स्पॉट में देखने पर ये साफ लग रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है. लेकिन पहले थर्ड अंपायर और फिर फील्ड अंपायर ने भी मिशेल को आउट दे दिया. जिसपर मैदान पर खड़े किवी अंपायर केन विलियमसन भी हैरान रह गए और उन्होंने फील्ड अंपायर से इसकी शिकायत की.


देखें वीडियो: 










जिसके बाद फील्ड के दोनों अंपायर्स ने आपस में सलाह भी की. इस दौरान मिशेल, रोहित शर्मा के पास आए और उनसे कुछ बात की. जिस पर रोहित ने भी हामी भरी. फिर मिशेल फील्ड अंपायर के पास गए और रोहित की तरफ कुछ इशारा किया. जिसके बाद रोहित भी इस बात के बीच में आ गए. लेकिन फील्ड अंपायर्स ने अपना निर्णय नहीं बदला और मिशेल को वापस लौटना पड़ा.


इसके बाद कॉमेंटरी कर रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भी इसे एक गलत फैसला बताया. उन्होंने कहा कि मिशेल आज अनलकी रहे. बाद में सोशल मीडिया पर फैंस ने भी टीम इंडिया की इस विकेट पर आलोचना की और कहा ये बेइमानी भरा फैसला है.