WATCH India vs New Zealand: जीत की खुशी में भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर लगाया 'हाउ इज़ द जोश' का नारा
भारतीय टीम ने भी आज ट्रॉफी उठाने के बाद फोटो सेशन के बाद 'हाउ इज़ द जोश' के नारे लगे जिस पर पूरी टीम ने जवाब देते हुए कहा 'हाई सर'.
विराट कोहली की गैर-हाज़िरी में भी भारतीय टीम ने बता दिया है कि अब वो किसी तरह की परिस्थिति में में विरोधी टीम का सामना करने के लिए तैयार है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आज न्यूज़ीलैंड में पांच मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को 35 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के हीरो रहे अंबात रायडू और हार्दिक पांड्या. लेकिन जीत के बाद जीत के जश्न में भारतीय खिलाड़ियों ने एक ऐसा नारा दिया जिसपर सभी का सीना फूल गया.
मैच में क्या हुआ:
भारत का शीर्ष क्रम फिर से नहीं चल पाया और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 18 रन था. अंबाती रायडू (113 गेंदों पर 90 रन) ने विजय शंकर (64 गेंदों पर 45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 98 और केदार जाधव (45 गेंदों पर 34 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 74 रन की उपयोगी साझेदारियां करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा.
पंड्या ने स्लॉग ओवरों में 22 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली जिससे भारत ने 49.5 ओवर में 252 रन बनाये. न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 44.1 ओवर में 217 रन ही बना पायी. उसके लिये जेम्स नीशाम ने सर्वाधिक 44 रन बनाये.
इस जश्न से झूम उठा देश:
लेकिन इस जीत के बाद वो जश्न देखने वाला था जिसने आज हर भारतवासी का दिल जीत लिया. जी हां, टीम इंडिया में एमएस धोनी से शुरु हुई परंपरा को विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा भी आगे बढ़ा रहे हैं. जैसे ही सीरीज़ जीत के बाद प्रेज़ेंटेशन सेरमनी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी गई. उन्होंने तुरंत ये ट्रॉफी सबसे युवा और नए खिलाड़ी शुबमन गिल को सौंप दी. सीरीज़ के आखिरी दोनों मुकाबलों में खेलने वाले शुबमन का पहली बार सीनियर टीम में चयन हुआ है. ऐसे में वो सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें ट्रॉफी सौंपी गई.
लेकिन इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने एक ऐसा जश्न मनाया जो इन दिनों सिनेमाई पर्दे से होता हुआ हर भारतीय के ज़हन में बस गया है. भारतीय टीम ने भी आज ट्रॉफी उठाने के बाद फोटो सेशन के बाद 'हाउ इज़ द जोश' के नारे लगे. जिस पर पूरी टीम ने जवाब देते हुए कहा 'हाई सर'. टीम इंडिया के इस जश्न के तरीके के देखकर मैदान पर मौजूद दर्शकों के सीने भी चौड़े हो गए.
दरअसल ये डायलॉग हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' से है. जिसमें भारतीय सेना के जवानों के शौर्य की कहानी दिखाई गई है.
देखें ये ज़बरदस्त वीडियो:
#INDvNZ India celebrating Big Victory ✌✌✌ against #NZ#TeamIndia #ODIserieswinner #TENYearChallenge#MSDhoni #Rayudu #RohitSharma#celebration #AskStar #BharatKeMannKiBaat pic.twitter.com/pOCYvTopQV
— sunil mahala *JAAT* (@sunilmahala17) February 3, 2019