भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वैलिंगटन में जारी पहले टी20 मुकाबले में टॉस हारकर भी मेज़बान टीम न्यूज़ीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की है. किवी टीम के ओपनर टिम सीफर्ट और कोलिन मुनरो ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 8.2 ओवरों में 86 रनों की शुरुआत दी. जिसकी मदद से उनकी टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही है.


लेकिन यहां बात एक भारतीय फील्डर की हो रही है. टीम इंडिया आज तीन विकेटकीपर्स के साथ खेल रही है. जहां धोनी विकेटों के पीछे हैं, वहीं दिनेश कार्तिक को कप्तान रोहित ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़ा किया है. हाथों में ग्लव्स ना होने के बावजूद दिनेश कार्तिक ने आज मैदान पर ऐसा प्रदर्शन कर दिया कि इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों के खराब प्रदर्शन को भूल सभी का ध्यान कार्तिक की ओर चला गया.


कार्तिक ने पारी के 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर डेब्यू कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज़ डैरेल मिशेल(8 रन) का ऐसा कैच पकड़ा कि जिसकी तारीफ की जाए उतनी कम है. डैरेल ने पांड्या की आखिरी गेंद पर सीधे एक शॉट खेला. जो कि बाउंड्री पार जाता दिख रहा था. लेकिन कार्तिक ने इस गेंद को छक्का जाने से तो रोका ही बल्कि वापस मैदान में वापसी आकर गिरते हुए ऐसा कैच पकड़ा कि कोई भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका.


थर्ड अंपायर ने इस कैच को बार-बार परखा और अंत में उन्होंने किवी बल्लेबाज़ को आउट दोकर कार्तिक के एफर्ट की सराहना भी कर दी. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक के इस कैच का असर ये हुआ कि अगले ओवर की पहली ही गेंद पर चहल की गेंद पर कप्तान विलियमसन भी कैच थमाकर वापस चलते बने.


आइये देखें ये कैच: