Shikhar Dhawan News: वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस बार श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. धवन ने इस साल कई मौकों पर वनडे में भारत की कप्तानी भी की है. हालांकि, उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदी में टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन इस बार खुद रोहित शर्मा टीम में मौजूद हैं. श्रीलंका सीरीज़ से बाहर होने के बाद अब एक बार फिर शिखर धवन ने टीम में वापसी के लिए कमर कस ली है.
नेट्स में बहाया पसीना
शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नेट्स में अभ्यास के अलावा अपनी फिटनेस पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले वो रनिंग करते हुए दिखते हैं. इसके बाद वो जिम में दिखाई देते हैं और फिर धवन में नेट्स में आते हैं. यहां पहले वो फास्ट बॉलिंग पर अभ्यास करते हैं और फिर स्पिनर्स के खिलाफ खद को मज़बूत करते हैं.
धवन ने अपनी इस वीडियो से साफ कर दिया है कि वो एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करने के इच्छुक हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धवन को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं, ये अभी बड़ा सवाल बना हुआ है. इसके बावाजूद भी धवन ने हिम्मत नहीं हारी. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में घवन का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला था. इसके बाद ही 37 वर्षीय धवन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया.
2022 में सिर्फ वनडे टीम का रहे हिस्सा
इस साल शिखर धवन भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने 2022 में कुल 22 एकदिवसिय मैचों में 34.40 की औसत से 688 रन बनाए हैं. गौरतलब है कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था. वहीं धवन ने 2021 में अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में शिरकत की थी.
ये भी पढ़ें...