लगातार तीसरी जीत के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल सीज़न 12 में अपनी उम्मीदों को अब भी बरकरार रखा है. बीती रात पंजाब के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल 202 रन बनाए. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 185 रन ही बना सकी.


लेकिन इस मैच का रुख आरसीबी के खेमे में पहली पारी के दौरान ही मुढ़ गया था जब एबी डीविलियर्स ने मार्क स्टोइनिस के साथ मिलकर आखिरी के तीन ओवरों में धुंआधार पारी खेली.


डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल रहे. वहीं स्टॉयनिस ने 34 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए जिसमें उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आखिरी के तीन ओवरों में 64 रन बटोर कर आरसीबी के लिए काम आसान कर दिया.


लेकिन एबी डीविलियर्स ने सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी से ही नहीं बल्कि अपनी कमाल की फील्डिंग से भी इस मैच को पूरी तरह से आरसीबी के पाले में डाल दिया.


मैच का टर्निंग पॉइंट:
10 ओवर में पंजाब की टीम 105 रन बनाकर सही पटरी पर दौड़ रही थी, इसके बाद राहुल आउट हुए और डेविड मिलर और निकोलस पूरन के बीच साझेदारी शुरु हुई.


इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आसानी से टीम को स्कोर को 18 ओवरों में 173 रनों तक पहुंचा दिया था. अब पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 30 रनों की दरकार थी और उसके पास 6 विकेट बाकी थी. यहां से आरसीबी की हार पक्की नज़र आ रही थी. तब ही कप्तान कोहली ने नवदीप सैनी को गेंद सौंपी.


सैनी के 19वें ओवर पहली गेंद पर ही फुल डिलिवरी की जिसे मिलर ने छह रनों के लिए पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े एबी डीविलियर्स ने डाइव लगाते हुए ऐसा कैच पकड़ा कि मानो फिर मैच का रुख पूरी तरह से ही पलट गया. इस कैच के लिए डीविलियर्स को परफेक्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.


देखें ये शानदार कैच: 



इसके बाद इस ओवर में सैनी ने महज़ 3 रन दिए और आखिरी गेंद पर पूरन को भी चलता कर दिया. इस तरह से आखिरी में बैंगलोर ने 17 रनों से ये मैच जीत लिया.