मौजूदा चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा कर आईपीएल के 12वें सीज़न के फाइनल में जगह बना ली है.


क्वालीफायर-1 में मुंबई इंडियंस से मात खाकर क्वालीफायर-2 खेलने के लिए मजबूर हुई चेन्नई ने इस मैच में पहली बार फाइनल में जाने की जुगत में रखी दिल्ली को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों पर ही सीमित कर दिया. इस लक्ष्य को उसने बेहतरीन शुरुआत के दम पर 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.


डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन ने 50-50 रन बनाए. डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का मारा. वॉटसन की 32 गेंदों की पारी में पर तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे.


इस मैच में दिल्ली ने गेंदबाज़ी और फील्डिंग में ऐसा खराब खेल दिखाया कि फिर मैच मानो उनके हाथ में वापस आया ही नहीं. 148 रनों के जवाब में चेन्नई की टीम को शुरुआती ओवर में ही बड़ा झटका लग जाता लेकिन दिल्ली की लचर फील्डिंग ने मैच की पूरी कहानी ही बदल दी और फिर इसी जोड़ी ने मैच को दिल्ली से छीन लिया.


क्या हुआ?
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के ओपनर शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. बोल्ट के ओवर की तीसरी गेंद पर डूप्लेसी ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला. लेकिन यहां पर वॉटसन और डूप्लेसी के बीच कंफ्यूज़न हो गया. पहले डूप्लेसी रन के लिए दौड़े लेकिन फिर वो रुक गए, अब वॉटसन डू प्लेसी की तरफ दौड़ पड़े. दोनों फिर रुके और एक ही दिशा में भागने लगे. उस जगह पर फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने बॉलिंग एंड पर गेंद फेंकी. लेकिन यहां मिस हो गई. इसके बाद मुनरो से भी यहां गलती हुई और उन्होंने बॉलर एंड पर आसानी से स्टम्प उड़ाने की बजाए कीपर एंड पर गेंद फेंक दी, और इतना ही नहीं यहां पर भी कीपर से गेंद बहुत दौर रही और गेंद दूर चली गई.


देखें वीडियो: 



इस कंन्फयूज़न का फायदा वॉटसन और डूप्लेसी के मिला और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और बाद में टीम को जीत दिलाई.