अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 82) और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) के बीच हुई 121 रनों की शानदार साझेदारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया.


बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 185 रन पर रोक दिया. बेंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है.


लेकिन इस शानदार मैच के आखिरी पलों में दोनों टीमों के कप्तानों के बीच कुछ तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. दरअसल पारी के आखिरी ओवर में पंजाब की टीम को जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी. अश्विन स्ट्राइक पर थे जबकि गेंदबाज़ी का जिम्मा उमेश यादव के हाथ में था. उमेश की पहली गेंद पर अश्विन ने छह रन बटोर लिए.


अब पंजाब को जीत के लिए 5 गेंदों में रनों की दरकार थी. अश्विन ने एक बार फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली ने अश्विन का बेहतरीन कैच पकड़कर उन्हें वापसी का रास्ता भी दिखा दिया. अश्विन का ये कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने बेहद गुस्से भरे अंदाज़ में इस विकेट का जश्न मनाया और वीडियो में देखने पर ये भी लग रहा है कि उन्होंने अश्विन को अपशब्द भी कहे.


जिसके बाद एक तो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाने का मलाल और ऊपर से विराट कोहली का ऐसा रिएक्शन देख अश्विन को भी गुस्सा आ गया. अश्विन ने डग-आउट में लौटते ही गुस्से में अपने ग्लव्स ज़मीन फेंक दिए.


इसके बाद मैच के बाद जब अश्विन से विराट और उन्हें लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों ही अपने खेल को लेकर जुनूनी हैं, इसमें ऐसा हो जाता है.


देखें वीडियो: