बीती रात जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर भी राजस्थान की हार का सिलसिला नहीं टूट सका. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले घए इस अहम मुकाबले में मेहमान टीम ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.


बेहद रोमांचक इस मुकाबले का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ, लेकिन इसके अलावा भी इस मैच में खूब सारा ड्रामा और रोमांच देखने को मिला. जिसकी शुरुआत मैच की पहली पारी से ही हो गई थी. जब दीपक चाहर ने धोनी को एक ऐसा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया, जिसे खुद धोनी लेना नहीं चाहते थे.


जी हां, इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. जोस बटलर और अजिंक्ये रहाणे ने टीम को शानदार शुरुआत दी. लेकिन तीसरे ओवर में की पांचवी गेंद सीधे रहाणे के पैड पर जा लगी. जिस पर चेन्नई के खिलाड़ियों ने ज़ोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने इस फैसले को नकार दिया.


जिसके बाद तेज़ गेंदबाज़ चाहर ने धोनी को डीआरएस लेने के लिए कहा. धोनी इस डीआरएस को लेने के खिलाफ थे. लेकिन चाहर ने धोनी को समझाया कि ये गेंद स्टम्पस पर ही लगेगी. जिसके बाद धोनी ने उनसे पूछा भी कि पक्का? इस पर चाहर ने हामी भरी और उन्होंने तुंरत से डीआरएस ले लिया.


देखें वीडियो: 



चाहर पर विश्‍वास जताते हुए धोनी ने रहाणे के खिलाफ ग्राउंड अम्‍पायर के निर्णय के खिलाफ रिव्‍यू लिया और फिर डीआरएस में ये फैसला चाहर, धोनी और सीएसके पक्ष में गया.


जिसके बाद राजस्थान की टीम 20 ओवरो में 151 रन ही बना सकी और इस लक्ष्य को चेन्नई ने धोनी और रायुडू की अर्धशतकीय पारियों की मदद से अपने नाम कर लिया.