(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 'जल्दी करो दुआ का वक्त निकल रहा है...', खूब वायरल हो रहा बाबर आजम का वीडियो
Viral Video: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. मैच के बाद का उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी. मैच के बाद का बाबर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बाबर कह रहे हैं कि भाई जल्दी करो दुआ (नमाज) का टाइम निकला जा रहा है. दरअसल, बाबर आजम मैच खत्म होने के बाद जब रिपोर्टर से बात कर रहे होते हैं तो कहते हैं कि भाई जल्दी करो प्रेयर का टाइम निकला जा रहा है. बाबर के वीडियो की यह क्लिप खूब वायरल हो रही है.
What makes players like Virat Kohli and Babar Azam great? Maybe their faith in God, that won't let them feel the pressure.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) August 7, 2023
Here you can Babar saying "Hurry Up, pray time, going!". Must be a special prayer session after unique feat of 10th T20 century.pic.twitter.com/nSrqyzKF4a
बाबर ने जड़ा 10वां टी20 शतक
लंका प्रीमियग लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे बाबर आजम ने 59 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली. टी20 क्रिकेट में बाबर का यह 10वां शतक है. इसके साथ ही इस फॉर्मेट में 10 शतक लगाने वाले वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इस रिकॉर्ड लिस्ट में बाबर से आगे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल हैं.
लंका प्रीमियर लीग के इस सीजन में बाबर आजम ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अब तक लीग में 211 रन बना चुके हैं. इस सीजन की चार पारियों में बाबर का स्ट्राइक रेट लगभग 150 के आस-पास रहा है औप उनका बैटिंग औसत 50 के पार है. मैच की बात करें तो बाबर आजम ने मैच विनिंग शतक लगाकर अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते 189 का लक्ष्य हासिल करा दिया.
The respect Babar Azam is getting in Sri Lanka. They know how to treat a KING 💜🇱🇰#LPL2023 | #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/oUGX8MVnHr
— Team Green 🏏🇵🇰 (@_TeamGreen123) August 7, 2023
ये भी पढ़ें....
World Cup 2023: 'सैमसन के लिए जगह नहीं...', अश्विन ने संजू के वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर दिया बड़ा बयान