Watch: जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर मिला बड़ा अपडेट, नेट में गेंदबाज़ी करते आए नज़र, देखें वीडियो
Jasprit Bumrah News: भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए दखाई दे रहे हैं.
Jasprit Bumrah News: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे वक़्त से अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. बुमराह ने अपनी चोट के चलते कई बड़े टूर्नामेंट जैसे, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप को मिस किया है. बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी काफी कमज़ोर रही है. अक्सर टीम को गेंदबाज़ी में उनकी कमी खलती है. बुमराह टीम के ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो तीनों फॉर्मेट में टीम का हिस्सा होते हैं. अब बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट मिला है. बुमराह को नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया है.
सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
बुमराह ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नेट्स में गेंदबाज़ी करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वो शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं, उनकी वही पुरानी लय दिखाई दे रही है. बुमराह की यह वीडियो फैंस के लिए काफी खुशी की बात है. इस वीडियो से अंदाज़ लगाया जा सकता है कि वो अपनी इंजरी से अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हेंने कैप्शन में लिखा, “पूरा थ्रॉटल.” उनकी इस वीडियो को देख साफ संकेत मिल रहे हैं कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में उनकी वापसी तय है. बुमराह की वापसी टीम के लिए मज़बूत कड़ी साबित होगी.
View this post on Instagram
टीम में कई गेंदबाज़ हुए चोटिल
मौजूदा वक़्त में टीम के कई गेंदबाज़ चोटिल चल रहे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे स्टार गेंदबाज़ शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज़ में दोबारा चोटिल हुए थे. मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद दिक्कत हुई थी. वहीं दीपर चाहर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में चोटिल हुए थे. टीम में लगातार गेंदबाज़ों की चोटों की सिलसिला बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें...
टी20 क्रिकेट के इतिहास में इन पांच टीमों ने बनाया है सबसे कम टोटल, सिडनी थंडर लिस्ट में नंबर वन