देवधर ट्रॉफी में जयदेव उनादकट जिस तरह से आउट हुए वैसा फैंस को कम ही देखने को मिलता है. ये मैच इंडिया ए और इंडिया बी के बीच रांची में खेला जा रहा था. उन्हें पार्थिव पटेल ने आउट किया. जयदेव बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनके बल्ले से गेंद लगी लेकिन वो क्रीज में वापस आना भूल गए.
उनादकट आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे तभी गेंदबाज ने गेंद फेंकी और उनादकट ने उसे आगे बढ़कर मारने की कोशिश की. हालांकि इसमें उनादकट सफल रहे लेकिन क्रीज से बाहर निकलने के बाद वो वापस क्रीज में आना भूल गए. इसके बाद फील्डर ने गेंद को कीपर की तरफ फेंका जिसके बाद वो रनआउट हो गए.


पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे. इंडिया बी के ओपनर ऋितुराज गायकवाड ने शानदार 113 रनों की पारी खेली. वहीं बाबा अपारजिथ ने भी 101 रन बनाए.

303 रनों का पीछा करते हुए हनुमा विहारी ने टीम को ज्यादा अच्छी शुरूआत दी लेकिन टीम के कुछ विकेट पहले 10 ओवर में ही गिर गए. इसके बाद कप्तान ने 59 रनों की पारी खेली. इंडिया ए की पूरी टीम सिर्फ 194 रनों पर ही आउट हो गई.