एक्सप्लोरर
Advertisement
ENGvsAUS: जोफा आर्चर की तूफानी गेंद को नहीं देख पाए डेविड वार्नर, ऐसे उड़े स्टंप्स
जोफ्रा आर्चर ने इस दौरे पर तीसरी बार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को आउट किया है.पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 19 रनों से हराया है.
मैनचेस्टर में खेले गए पहले वनडे में मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 19 रनों से हरा दिया. टी-20 सीरीज को गंवाने वाले कंगारू टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर 14 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
लगातार तीसरी बार आर्चर ने किया वार्नर का शिकार
इंग्लैंड पेस अटैक की जान जोफ्रा आर्चर ने इस दौरे पर लगातार तीसरी बार डेविड वार्नर को आउट किया है. पहले टी-20 मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत जीत की ओर अग्रसर थी. मैच के 16वें ओवर में आर्चर ने वार्नर को बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड ने यह मैच दो रनों से जीत लिया. वहीं दूसरे टी-20 में आर्चर ने वार्नर को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे गेंद पर ही झटका लगा जब आर्चर ने वार्नर को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करवा दिया.
मार्च के बाद पहला वनडे मैच खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर से काफी उम्मीदें थी. लेकिन इस बार भी आर्चर ने वार्नर को आउट कर दिया. तेज गेंदबाज आर्चर की 145 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आ रही गेंद को देखने में वार्नर असफल रहे. गेंद उनकी आंखों से ओझल होते हुए सीधे स्टंप्स को ले उड़ी.
देखें जोफ्रा आर्चर की खतरनाक गेंद
इससे पहले इयॉन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 19 रन से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 9 विकेट 294 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 275 रन ही बना पाई. तीन विकेट झटकने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मैन ऑफ द मैच चुने गए. वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का पहला वनडे शतक बेकार. नाबाद 118 रनों की पारी खेलने वाले सैम टीम को जीत नहीं दिला पाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement