नई दिल्ली: अपने पहले नौ में से छह मुकाबले गंवाकर आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर लग रही राजस्थान की टीम ने एक बार फिर से दमदार वापसी की है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले तीनों मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के करीब दिख रही है. राजस्थान की टीम के प्रदर्शन में आए इस बड़े बदलाव के पिछे सबसे बड़ा कारण है टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ जोस बटलर का सही समय पर फॉर्म में लौटना.


कल रात बटलर ने उस टीम के खिलाफ राजस्थान को जीत दिलाई जिसके लिए वो पिछले सीज़न तक खेलते दिख रहे थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस की. बटलर पिछले सीज़न तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.


जब न्यूड हो गए थे बटलर:
पिछले सीज़न मुंबई की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था और फाइनल में टीम की जीत की खुशी में वो इस कदर होश खो बैठे कि वो पूरी तरह न्यूड हो गए थे. इसका वीडियो खुद बटलर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था और टीम की जीत के लिए अपने एक्साइटमेंट को भी दिखाया था. दरअसल बटलर बीच आईपीएल ही इंग्लैंड टीम के कैम्प के लिए भारत छोड़कर रवाना हो गए थे.


उनके जाने के बाद मुंबई की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची और खिताब भी जीता. इस जीत का इज़हार बटलर ने कुछ अलग अंदाज़ में किया. 


देखे वीडियो: 



इस सीज़न मुंबई इंडियंस ने बटलर को रिटेन नहीं किया और ना ही टीम के साथ जोड़ा. जिसका फायदा राजस्थान रॉयल्स ने उठाया और उन्हें इस सीज़न 4.4 करोड़ की मोटी रकम में टीम में शामिल कर लिया.


राजस्थान के लिए जुड़ना टीम और खुद बटलर दोनों के लिए शुभ संकेत बनकर आया और इस विकेटकीपर ने इस सीज़न अपने बल्ले से अब तक का आईपीएल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर डाला. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में अब तक 12 मैचों में 56.55 के बेहतरीन औसत से 509 रन बनाए हैं. जबकि पिछले सीज़न मुंबई के लिए उन्होंने 10 मैचों में 272 रन बनाए थे.


बटलर साल 2016 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा भी अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी मुंबई के अंडर ही बने थे. इस सीज़न में भी उनके बल्ले से कोई बड़ा कमाल नहीं हो सका और वो 14 मैचों में 255 रन ही बना सके थे.


लेकिन साल 2018 और नई टीम राजस्थान उनके लिए लकीचार्म बनकर आई. जिसकी मदद से वो इस सीज़न के टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में जुड़ गए हैं. अब अगर बटलर का बल्ला आगे भी इसी तरह से चलता रहा तो फिर राजस्थान की टीम साल 2008 के 10 साल बाद एक बार फिर से आईपीएल का खिताब जीत सकती है.