एक्सप्लोरर
IND vs NZ: देखिए कैसे केएल राहुल के जरिए किए गए इस बेहतरीन रन आउट ने धोनी की याद दिला दी
भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए यहां रोहित ने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और केएल राहुल ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली.
![IND vs NZ: देखिए कैसे केएल राहुल के जरिए किए गए इस बेहतरीन रन आउट ने धोनी की याद दिला दी watch kl rahul does a ms dhoni to effect brilliant run out in 5th t20i IND vs NZ: देखिए कैसे केएल राहुल के जरिए किए गए इस बेहतरीन रन आउट ने धोनी की याद दिला दी](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/BeFunky-collage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केएल राहुल ने एक बार फिर अपने बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल से ये साबित कर दिया कि वो जितने शानदार बल्लेबाज हैं उतने ही माहिर विकेटकीपर भी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल हुए पांचवे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर पांच टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा तो किया ही साथ में लगातार 5 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया.
लेकिन कल के मैच में केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसने धोनी की याद दिला दी. दरअसल न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने सिंगल लेने के लिए सैनी की तरफ गेंद को मारा. लेकिन गेंद को संजू सैमसन ने उठाया और सीधे स्टम्प्स की तरफ फेंक दिया. सैमसन के इस थ्रो के दौरान विकेट के पास कोई नहीं था लेकिन तभी केएल राहुल दौड़ते हुए आए और सीधे जाकर उन्होंने डाइव मारकर बेल्स को अपने ग्लव्स से उखाड़ फेंका.
Opened the batting. Also captaining the team today. Pulled off a brilliant run out keeping the wickets. ⚡
KL Rahul is everything you need in a cricketing life. #NZvIND #KLRahul pic.twitter.com/GRuM1JJzNH
— Harish S Itagi (@HarishSItagi) February 2, 2020
टॉम ब्रूस इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे जिसके कारण उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए यहां रोहित ने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और केएल राहुल ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली.
भारत ने टी20 सीरीज तो अपने नाम कर ही ली है अब टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलनी है जिसकी शुरूआत बुधवार से हो रही है. टीम का पहला वनडे मुकाबला 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)