Brendon McCullum Run out Viral Video: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह आउट किया, उसे खेल भावना के विपरीत माना जा रहा है. मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि वह इस तरह से बल्लेबाज़ को आउट न करते. वहीं कई और दिग्गजों ने भी इसे खेल भावना के विपरीत बताया. 


हालांकि, क्या आप जानते हैं कि 18 साल पहले 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी ऐसे ही बल्लेबाज को आउट किया था. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूसरे बल्लेबाज की फिफ्टी पूरे होने पर जब साथी खिलाड़ी उसे बधाई देने के लिए जा रहा होता है तो मैकुलम उसे आउट कर देते हैं. अंपायर इसे आउट करार देते हैं. वीडियो में साफ दौर पर देखा जा सकता है कि मैकुलम का यह रन आउट करना खेल भावना के विपरीत है. 


मैकुलम ने ऐसे किया था बल्लेबाज़ को रन आउट






बेयरस्टो के विकेट पर मचा है बवाल


बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बड़े ही अनोखे ढंग से आउट किया. दरअसल, बेयरस्टो बिना शॉट खेले क्रीज़ से बाहर आए और कैरी ने विकेट के पीछे से थ्रो माकर उन्हें आउट कर दिया. 


बेयरस्टो के इस विकेट पर बवाल मचना शुरू हो गया. बेयरस्टो के विकेट को लेकर पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय पेश कर रहे हैं. कुछ का मानना है कि कैरी को ऐसा नहीं करना चाहिए था, वहीं कुछ का कहना है कि नियम के तहत ऐसे आउट किया जा सकता है. 


कैरी ने ऐसे बेयरस्टो को किया आउट