14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम रांची के जेएससीए क्रिकेट मैदान पर जवानों की कैप में मैच खेलने उतरी है. इतना ही नहीं भारतीय टीम इस मैच की पूरी फीस पुलवामा शहीद हुए जवानों को परिवार वालों को देंगे.


आज के मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान स्टार एमएस धोनी ने अपने घरेलू मैदान पर रांची में पूरी भारतीय टीम को सीआरपीएफ जवानों की टोपी भेंट की. खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, लेफ्टिनेंट कर्नल महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय टीम को कैप भेंट करते हुए.' 






इसके साथ ही बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें धोनी कप्तान विराट, कोच रवि शास्त्री समेत पूरी भारतीय टीम को ये कैप भेंट करते दिखे. इस वीडियो में लिखा गया कि भारतीय टीम आज ये कैप पहनकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि और भारतीय सेना को सम्मान दे रही है.' 






वहीं साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि 'भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आज के मैच की अपनी फीस नेशनल डिफेंस फंड को शहीदों के बच्चों की पढ़ाई के लिए देगी.'


खुद भारतीय कप्तान विराट ने भी टॉस के दौरान ये बात दोरहाई और कहा, 'देश के सभी लोगों को शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए शिक्षा और अन्य तरह की मदद करनी चाहिए.'


भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी कैप के साथ उतरे हैं.