बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होने वाला है लेकिन उससे ठीक पहले यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी की एमसीजी पर शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का एक मैच चल रहा था. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श और स्टोइनिस लगातार इस पिच पर खेलने से जूझ रहे थए. कई बार दोनों को चोट भी लगी. ये मैच विक्टोरिया के खिलाफ खेला जा रहा था.


खतरनाक उछआल को देखते हुए अंपायर्स ने ग्राउंडस्टाफ से पिच को लेकर बात की और ओपनिंग डे टेस्ट को हेड ग्राउंड्समैन और खिलाड़ियों से बात करके रद्द कर दिया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब इसे लेकर अपना बयान दिया है और कहा है कि ग्राउंड स्टाफ इसपर काम कर रही है. जिससे इसपर मैच करवाया जा सके.


वहीं हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन पीटर रोच ने कहा कि वो मैच रद्द होने से खुश नहीं हैं क्योंकि यहां पर दो और मैच हो चुके हैं और वो भी बिना किसी खिलाड़ी को चोट लगे हुए. मैट पेज और एमसीजी के ग्राउंड स्टाफ के पास दो हफ्तों का समय है जिससे इस पिच को दोबारा टेस्ट के लिए तैयार किया जा सके.

बता दें कि एमसीजी की इस पिच को साल 2017 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खराब रेटिंग मिल चुकी है. ये रेटिंग आईसीसी ने दी थी. वहीं पिछले साल भारत के साथ मुकाबले के दौरान भी इस पिच को एवरेज बताया गया था.