इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार तरीके से पांचवा टेस्ट जीतकर सीरीज़ पर 4-1 से अपना कब्ज़ा जमा लिया. ओवल में खेले गए आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 118 रनों से हराकर शानदार तरीके से सीरीज़ का अंत किया.


लेकिन आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन एक वक्त पर ऐसा लगने लगा था कि शायद भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज़ का शर्मनात अंत होने से बचा लेगी. लेकिन आदिल रशीद ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने मैच का रुख ही पलट दिया.


चौथे दिन की समाप्ती पर भारतीय टीम 3 विकेट गंवाकर 58 रन बनाकर खेल रही थी. आखिरी दिन भारतीय टीम लक्ष्य के इतने करीब पहुंचेगी ऐसा भी किसी ने नहीं सोचा था. दिन के पहले सेशन में ही टीम ने अजिंक्ये रहाणे और हनुमा विहारी के रूप में दो अहम विकेट गंवा दिए.


लेकिन इस बाद मैदान पर आए रिषभ पंत और केएल राहुल के बीच पांचवे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी हुई और टीम इंडिया हार से बचकर जीत की ओर बढ़ने लगी.


केएल राहुल और रिषभ पंत(114 रन) दोनों इस दौरान अपने-अपने शतक भी पूरे किए. लेकिन तभी चाय के बाद दिन के आखिरी सेशन में आदिल रशीद ने पिच के बिल्कुल किनारे पर एक गेंद फेंकी और उस गेंद ने इतना टर्न लिया कि अच्छे से अच्छा बल्लेबाज़ चकमा खा जाए.


रशीद की वो गेंद राहुल को चकमा देते हुए सीधे उनके ऑफ स्टम्प पर जाकर लगी और वो 149 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इस विकेट के बाद टीम इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए और मुकाबला भी गंवा दिया. 


देखें वीडियो: