ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देने के बाद अब टीम इंडिया, कंगारू टीम को अपने घर में धूल चटाने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शॉर्टर फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए विशाखापट्टनम पहुंच गई है.


दो मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला इसी शहर में कल शाम 7 बजे से खेला जाना है. टीम इंडिया, विश्वकप से पहले अपनी आखिरी सीरीज़ में अपनी तैयारियों को परखना चाहेगी. भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए एक बार फिर से तैयारियों में जुट गए हैं.


जहां बीते दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी प्रेक्टिस की दो तस्वीरें शेयर कर ये मैसेज दिया था कि फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयारी कर रहे हैं.






वहीं आज बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रेक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारतीय टीम के दिग्गज एमएस धोनी बल्लेबाज़ी की प्रेक्टिस करते नज़र आ रहे हैं. 


इस वीडियो में माही नेट्स में बल्लेबाज़ी की प्रेक्टिस कर रहे हैं. वह बड़े शॉट्स खेलते नज़र आ रहे हैं, इतना ही नहीं माही के पीछे-पीछे बराबर वाले नेट्स में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बल्ले से प्रेक्टिस में गरजते दिख रहे हैं. 






भारतीय टीम विश्वकप से पहले अब किसी भी सीरीज़ को हलके में लेने की कोशिश नहीं करेगी. क्योंकि जहां पहले दो टी20 हैं. वहीं इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच वनडे मुकाबलों की सीरीज़ खेलनी है.


इसके बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत को सीधे मई महीने से इंग्लैंड में क्रिकेट विश्वकप खेलना है.


कल खेले जाने वाले पहले टी20 के लिए ये है टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय.