क्रिकेट से दूर धोनी का अलग अवतार, अपने डांस मूव्स से किया सबको हैरान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के मैदान पर शायद ही कभी मस्ती करते हुए देखा गया है. धोनी जब मैदान पर उतरते हैं तो वो पूरी तरह से शांत होकर अपना खेल खेलते हैं. यही वजह है कि धोनी को कैप्टन कूल का नाम दिया गया था लेकिन क्रिकेट से दूर धोनी अब एक अलग ही अवतार में दिख रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के मैदान पर शायद ही कभी मस्ती करते हुए देखा गया है. धोनी जब मैदान पर उतरते हैं तो वो पूरी तरह से शांत होकर अपना खेल खेलते हैं. यही वजह है कि धोनी को कैप्टन कूल का नाम दिया गया था लेकिन क्रिकेट से दूर धोनी अब एक अलग ही अवतार में दिख रहे हैं.
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के बाद धोनी अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं. इसी दौरान वे एक फिटनेस चैपिंयनशिप के कार्यक्रम में पहुंचे जहां वे डांस करते हुए देखे गए.
सोशल मीडिया पर धोनी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ सेकेंड के इस वीडियो में धोनी एक डांस मूव करते दिख रहे हैं.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर धोनी का एक और वीडियो सुर्खियों में है. इस वीडियो में धोनी अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे हैं. इस दौरान धोनी के दोस्तों में से एक गिटार बजाते हुए गीत गुनगना रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और फोटो के साथ अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. धोनी के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी कई सारी वीडियो हैं जिसमें वो अपनी बेटी जिवा या फिर अपने पेट्स के साथ मस्ती कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड सीरीज के बाद धोनी लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन जल्द ही वे एशिया कप के लिए भारतीय के साथ जुड़ जाएंगे. एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला हॉगकॉग के साथ होगा. इस मुकाबले के ठीक बाद भारत को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भिड़ना है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.