तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस जीत में टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया लेकिन एक बार फिर आखिर में टीम की नैय्या पार की पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने.


धोनी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को आखिरी ओवर में छक्के के साथ जीत दिलाई. लेकिन इसके बावजूद धोनी को लेकर एक कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है.


जी हां, बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा कर रही थी जो पारी के 45वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने नैथन लायन को गेंद सौंपी. लायन के ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने ऑन-साइड पर एक रन चुराया. लेकिन वो रन पूरा करना ही भूल गए. यानि कि वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर तो आए लेकिन बल्ला क्रीज़ में टिकाए बिना ही वापस लौट गए.


इससे भी बड़ा ताज्जुब तो तब हुआ जब फील्ड अंपायर ने भी इसे नहीं देखा और कॉमेंटरी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने इसे पकड़ लिया. गिलक्रिस्ट ने इसके बाद कहा, 'लायन के स्पेल की आखिरी गेंद पर धोनी ने ऑन-साइड पर चिप किया लेकिन उन्होंने शायद रन इसलिए पूरा नहीं किया क्योंकि वो सोच रहे होंगे कि मैं इन्हें पहले ही छक्का लगा चुका हूं.'


हालांकि अगर अंपायर इस रन को देख भी लेते और इसे नकार देते तो भी आखिर में टीम इंडिया को ज्यादा परेशानी नहीं होती क्योंकि भारत ने इस मैच को चार गेंद बाकी रहते ही जीत लिया. 


देखें वीडियो: