बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भले ही जीत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हुई हो लेकिन लाखों दिल एक बार फिर से एमएस धोनी ने जीत लिए. धोनी ने चेन्नई को जीत दिलाने की पुरज़ोर कोशिश की और अपनी टीम के लिए हारी हुई बाज़ी को लगभग अपने खेमे में ला ही दिया था. लेकिन आखिरी गेंद पर उन्हें निराशा हाथ लगी.


धोनी ने नाबाद पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 7 शानदार छक्के और 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए. लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ उनकी पारी में आए 7 छक्कों में से एक ऐसा छक्का आया जिसने चेन्नई की उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया और इतना ही नहीं उस छक्के ने आईपीएल के सबसे ज्यादा दूरी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.


धोनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के 20वें ओवर में दूसरी गेंद पर उमेश यादव की गेंद पर इतना ज़ोर से प्रहार किया कि गेंद सीधे मैदान के बाहर चली गई. ये छक्का 111 मीटर लंबा था जो कि आईपीएल सीज़न 12 में अब तक का सबसे लंबा हिट है.


इससे पहले इस सीज़न में आईपीएल के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड का हार्दिक पांड्या के नाम था, जिन्होंने 104 मीटर का छक्का लगाया था.


धोनी ने उमेश के इस आखिरी ओवर में एक नहीं बल्कि तीन-तीन छक्के लगाए. सीएसके की टीम को आखिरी के इस ओवर में जीत के लिए 26 रनों की दरकार थी. लेकिन धोनी इसमें सिर्फ 24 रन ही बना सके.


देखें धोनी का ये गगनचुंबी छक्का: