भारत ने न्यूज़ीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को 4 रनों से गंवाया. इसके साथ ही टीम इंडिया के न्यूज़ीलैंड में जीत के साथ दौरे को अंत करने का सपना, सपना ही रह गया. कल भारतीय प्रशंसकों को इस हार के बाद निराशा हाथ लगी लेकिन फिर भी मैदान से एक ऐसा विज़ुअल सामने आया जिसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया.


जी हां, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विश्वकप हीरो एमएस धोनी ने कल मैदान पर तिरंगे की अहमियत को कुछ इस तरह से समझाया कि लाखों-करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के चेहरे खिल उठे.


महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को दिखा दिया कि उनके लिये भारतीय तिरंगा कितना अनमोल है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान उनका एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुआ मैदान पर पहुंच गया जिसके हाथ में भारतीय तिरंगा था जो मैदान को छूने वाला था लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं होने दिया.


धोनी का यह प्रशंसक पूर्व भारती कप्तान के पैर को छूने के लिये झुका लेकिन ऐसे करते हुए उसके दायें हाथ से तिरंगा धरती से छूने वाला था. लेकिन धोनी जिस फुर्ती से स्टपिंग करते हैं, उन्होंने तुरंत ही इसे देखकर ऐसी प्रतिक्रिया की और प्रशंसक के हाथ से तिरंगा पकड़ लिया.


इस दृश्य को देखते ही मैदान पर मौजूद सभी फैंस ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे. कॉमेंटरी कर रहे हरभजन सिंह भी इस दृश्य को देख खुद पर काबू नहीं कर सके और उन्होंने कहा कि धोनी ने पहले तिरंगे को उठाकर उसका सम्मान किया है.


देखें वीडियो:









यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान हुई थी जिसमें मेजबानों ने 212 रन बनाये थे. यह धोनी का छोटे प्रारूप में 300वां मैच था जिसमें 199 आईपीएल मैच शामिल हैं.