नई दिल्ली: बीती रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दर्जकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीज़न 11 में अपना खाता खोल लिया है. बैंगलोर ने पंजाब के 156 रनों के लक्ष्य को बैंगलोर ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके अलावा मंदीप सिंह ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.


बल्लेबाज़ों के अलावा बैंगलोर टीम की गेंदबाज़ी के स्टार रहे उमेश यादव. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए और मैच का पासा ही पलट दिया. लेकिन इस मुकाबले में पंजाब की हार के बावजूद एक ऐसा स्टार रहा जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की. जिन्होंने कल रात शानदार गेंद डालकर विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया.


जी हां, 156 रनों के मामूली से दिख रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को शुरूआती ओवर में ही ब्रेंडन मैक्कलम के रूप में बड़ा झटका लगा. इसके बाद मैदान पर उतरे कप्तान कोहली ने डी कॉक के साथ मिलकर तेज़ तर्रार रफ्तार में रन बनाना शुरू किए. उन्होंने 16 गेंदों में 21 रन बनाए. जिसमें चार चौके शामिल थे. लेकिन फिर आया पारी का पांचवा ओवर. जिसमें अश्विन ने गेंद थमाई अपनी टीम के युवा स्टार मुजीब को.


17 साल के इस ऑफ़-ब्रेक बॉलर ने विराट को ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ गुगली गेंद फेंकी. कोहली इस गेंद को ड्राइव करने गए. लेकिन बल्ले और और उनके पैर के बीच इतना गैप बन गया कि गेंद आसानी से बीच से गुज़रती हुई. सीधे स्टंप्स में जा लगी. विराट कोहली इस गेंद को देखर हक्के-बक्के रह गए और बोल्ड होकर वापस पवेलियन चलते बने. इस विकेट के बाद मानो पंजाब के खेमे में अलग ही जोश आ गया. 


देखें वीडियो: 






इतना ही नहीं इतनी कम उम्र में विराट का विकेट चटकाने के साथ ही वो आईपीएल इतिहास में शेन वॉर्न, पियूष चावला, नितिश राणा और सुनील नारायण के बाद उन्हें आउट करने वाले महज़ पांचवे स्पिनर बन गए हैं.


मुजीब को पंजाब की टीम ने चार करोड़ की मोटी रकम में इस सीज़न के लिए अपने साथ जोड़ा है. जिस पर वो बिल्कुल खरे उतरते नज़र आए हैं. उन्होंने इस सीज़न अब तक खेले दो मुकाबलों में 3 विकेट चटकाए हैं और बेहतरीन गेंदबाज़ी की है.