WATCH IPL 2019 MI vs SRH: इस तरह सुपरओवर में हार्दिक पांड्या ने मुंबई को दिलाई जीत
IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने सुपरओवर में ऐसा खेल देखा गया कि मुंबई ने बाज़ी अपने पक्ष में कर ली.
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक चले मैच में हरा दिया.
मुंबई ने हैदरबाद के सामने क्विंटन डी कॉक (नाबाद 69) के अर्धशतक के दम पर 163 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
लेकिन देर रात जब कई फैंस सो गए थे तो एक पल लग रहा था कि मुंबई ये मैच आसानी से जीत जाएगा. लेकिन मनीष पांडे ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद की उम्मीदों को जगा दिया. लेकिन फिर सुपरओवर में ऐसा खेल देखा गया कि मुंबई ने बाज़ी अपने पक्ष में कर ली.
आइये देखें सुपर ओवर का रोमांच: सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी, रोहित ने बुमराह को ओवर दिया. हैदराबाद के इनफॉर्म बल्लेबाज़ मनीष पांडे ने पहली गेंद पर दो रन लेने की कोशिश की लेकिन एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन की कोशिश में वो रन-आउट हो गए.
इसके बाद अगली गेंद पर मार्टिन गुप्टिल स्ट्राइक पर आए और एक रन ले लिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी स्ट्राइक पर आए. उन्होंने तीसरी गेंद को सीधे छक्के के लिए भेज दिया.
लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नबी बोल्ड हो गए.
मुंबई का सुपर ओवर: इसके बाद मुंबई ने अपने दो सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड को क्रीज़ पर भेजा. वहीं केन विलियमसन ने हैदराबाद की ओर से सुपरओवर का जिम्मा राशिद खान को सौंपा.
लेकिन हार्दिक पांड्या ने राशिद की पहली ही गेंद को छह रनों के लिए भेज कर लगभग मैच को खत्म कर दिया. इसके बाद अगली गेंद पर पांड्या ने एक रन लेकर स्ट्राइक पोलार्ड को दी. पोलार्ड ने बिना देर गंवाए हालांकि अगली ही गेंद पर दो रन लेकर मैच को तीसरी गेंद पर ही खत्म कर दिया.
देखें पूरा सुपरओवर:
मुंबई ने तीन गेंदों पर बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई. मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है.