एक्सप्लोरर
Advertisement
वनडे डेब्यू में ही नवदीप सैनी ने सबको चौंकाया, रॉस्टन चेस को यॉर्कर डाल कर दिया बोल्ड
नवदीप सैनी ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम इंडिया को शुरू में ही 2 विकेट दिलाए. इस बीच उनकी यॉर्कर गेंद और 148 किमी की रफ्तार से फेंकी गई गेंद चर्चा में थी.
नवदीप सैनी ने अपने वनडे डेब्यू में ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको चौंका दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में खेले जा रहे तीसरे और फाइनल वनडे में उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंद से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रॉस्टन चेस को बोल्ड कर दिया. सैनी के यॉर्कर के आगे चेस पूरी तरह से विफल दिखे और यॉर्कर नहीं खेल पाए.
सैनी ने अपने पहले 8 ओवर में 2 विकेट लेकर दो विकेट लिए. इसमें पहला विकेट खतरनाक दिख रहे बल्लेबाज हेटमायर का था. शिमरोन को उन्होंने 5वें ओवर में ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद छठे ओवर में उन्होंने चेस को बोल्ड मारा. वेस्टइंडीज की टीम इस दौरान 4 विकेट पर 144 रन ही बना पाई थी. इस बीच सैनी ने अपनी गेंद की रफ्तार से भी छाप छोड़ी जहां उन्होंने 148 किलोमीटर के रफ्तार से गेंद फेंके.
27 साल के सैनी को दीपक चहर की जगह टीम में लाया गया. चहल चोटिल थे. इसके बाद सैनी को वापस डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने के लिए लाया गया जब पोलार्ड और पूरन खतरनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. सैनी को अपने अंतिम दो ओवरों में हालांकि 30 रन पड़े जहां उन्होंने 58 रन देकर 2 विकेट लिए और मैच खत्म किया.Best Yorker ball #INDvsWI pic.twitter.com/neg2CJDuAR
— Mahesh Hadiya 💯%🇮🇳 (@Gujaratikhiladi) December 22, 2019
वेस्टइंडी ने 50 ओवरों में भारत के सामने 5 विकेट खोकर 315 रन बनाए.Make it two for Saini. This time it's Roston Chase who has to depart. West Indies 144/4 #INDvWI pic.twitter.com/bQJKFqojKk
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion