सैनी ने अपने पहले 8 ओवर में 2 विकेट लेकर दो विकेट लिए. इसमें पहला विकेट खतरनाक दिख रहे बल्लेबाज हेटमायर का था. शिमरोन को उन्होंने 5वें ओवर में ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद छठे ओवर में उन्होंने चेस को बोल्ड मारा. वेस्टइंडीज की टीम इस दौरान 4 विकेट पर 144 रन ही बना पाई थी. इस बीच सैनी ने अपनी गेंद की रफ्तार से भी छाप छोड़ी जहां उन्होंने 148 किलोमीटर के रफ्तार से गेंद फेंके.
27 साल के सैनी को दीपक चहर की जगह टीम में लाया गया. चहल चोटिल थे. इसके बाद सैनी को वापस डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने के लिए लाया गया जब पोलार्ड और पूरन खतरनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. सैनी को अपने अंतिम दो ओवरों में हालांकि 30 रन पड़े जहां उन्होंने 58 रन देकर 2 विकेट लिए और मैच खत्म किया.
वेस्टइंडी ने 50 ओवरों में भारत के सामने 5 विकेट खोकर 315 रन बनाए.