WATCH: मैदान पर केएल राहुल का 'स्पोर्टसमैन स्पिरिट' देखकर अंपायर ने भी बजाई ताली
आज केएल राहुल ने मैदान पर एक ऐसी मिसाल पेश की जिससे वाकई लगता है कि क्रिकेट जैंटलमेंट्स गेम है.
भले ही केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हों. लेकिन आज उन्होंने मैदान पर एक ऐसी मिसाल पेश की जिससे वाकई लगता है कि क्रिकेट जैंटलमेंट्स गेम है. राहुल के इस शानदार रवैये की जमकर तारीफ भी हो रही है.
जहां सोशल मीडिया उन्हें खराब बल्लेबाज़ी के लिए कोसता दिख रहा था. वहीं आज उन्हें उसी सोशल मीडिया पर तारीफें मिल रही है.
राहुल ने आज मैदान पर ऐसी मिसाल पेश की कि खुद फील्ड अंपायर इयान गोल्ड भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए. जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी देखते रह गए.
दरअसल आज सुबह की शुरुआत में भारतीय टीम को पहले विकेट की तलाश थी. तभी पारी के 15वें ओवर में रविन्द्र जडेजा की फ्लाइटेड गेंद पर ओपनर मार्कस हैरिस ने मिड ऑन की तरफ एक तेज़ प्रहार वाला शॉट मारा. केएल राहुल ने यहां अपनी बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया और डाइव लगाते हुए कैच को लपकने का शानदार प्रयास किया.
वो गेंद को पकड़ने में कामयाब भी रहे लेकिन गेंद उनसे मामूली सी आगे गिर गई. इसके बाद बल्लेबाज़, फील्डर्स, गेंदबाज़ और अंपायर को भी लगा कि राहुल ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए हैरिस को आउट कर दिया. लेकिन राहुल ने उठते ही बिना देर किए अंपायर को ये इशारा कर दिया कि वो कैच पकड़ने में नाकामयाब हो गए हैं और हैरिस आउट नहीं हैं.
देखें वीडियो:
A good effort from Rahul and he immediately says it bounced. Great stuff. Umpire Gould a big fan of it #CloseMatters#AUSvIND | @GilletteAU pic.twitter.com/7nA0H5Lsc7
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2019
राहुल के इस शानदार बर्ताव के लिए अंपायर इयान गोल्ड ने राहुल के लिए तालियां बजाई और कहा, 'शानदार'
हालांकि बाद में हैरिस ने 79 रनों की पारी खेली और उन्होंने आखिर में जडेजा ने ही बोल्ड किया.