मैच के दौरान मैदान में दिखी धोनी के फैंस की दीवानगी
नई दिल्ली/मुंबई: टीम इंडिया के सबसे सफतलम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी आज इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ए टीम की तरफ से आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं. इसे देखने के लिए मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया.
आपको बता दें कि ऐसे मौके कम ही होते हैं जब किसी प्रैक्टिस मैच को देखने के लिए इतनी भारी संख्या में दर्शक आएं. ये धोनी के प्रति लोगों की दीवानगी ही है कि वर्किंग डे होने के बाबजूद इतनी भारी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे.
इतना ही नहीं धोनी के फैंस की दीवानगी का आलम ये रहा कि धोनी का एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में घुस गया. इस फैन ने धोनी के पास पहुंच कर सबको हैरान कर दिया. आनन-फानन में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उस शख्स को मैदान से बाहर निकाले.
इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया के बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 304 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 84 गेंदों में 63 रन की पारी खेली वहीं आबंती रायडू ने 97 गेंदों में शानदार शतक लगाकर रिटायर हर्ट हुए.
लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे युवराज सिंह भी अपने पुराने रंग में दिखे आए और 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान के तौर अपना आखिरी मैच खेल रहे धोनी ने नाबाद 40 गेंदों में 68 रनों की धुंआधार पारी खेलकर इनिंग्स का अंत किया.
देखें वीडियो: