Watch: शादाब खान ने गिराई क्रिकेट की गरिमा! बोल्ड होने के बाद दी गाली, स्टंप माइक में अपशब्द कैद
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में खेले गए एक मैच में इस्लामाबाद यूनाइडेट के कप्तान शादाब खान ने बोल्ड होने के बाद गाली दे दी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
PSL 2023, Shadab Khan Abuse Video: पाकिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने PSL के एक मैच में बोल्ड होने के बाद गाली दे दी. उनकी यह हरकत क्रिकेट की गरिमा को गिराने वाली थी. उन्होंने जो भी अबशब्द कहे, वो स्टंप माइक में कैद हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादाब खान को गेंदबाज़ बोल्ड करता है, जिसके बाद वह गुस्सा जाते हैं और स्टंप की ओर मुंह करके गाली दे देते हैं. वो इतनी तेज़ी से गाली देते हैं कि उनकी आवाज़ स्टंप माइक के ज़रिए साफ तौर पर सुनाई देती है.
इस मैच का है वीडियो
यह वीडियो इस्लामाबाद यूनाइडेट और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच का है. यह पीएसल का 24वां मैच था, जो 7 मार्च को रावलपिंडी में खेला गया था. इसी मैच में इस्लामाबाद यूनाइडेट के कप्तान शादाब खान ने ऐसी हरकत की. शादाब खान 24 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे थे. 25वीं गेंद पर उन्हें मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज़ एहसानुल्लाह ने पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड कर दिया, जिसके बाद शादाब खान गुस्सा गए और उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया.
Not in front of the stump mic shadab bro 💀 pic.twitter.com/hG8ZMyeht7
— haris. (@hariszz77) March 7, 2023
मैच जीत गई थी इस्लामाबाद यूनाइटेड
इस मैच में इस्लामाबद यूनाइडेट ने 2 विकेट से जीत अपने नाम कर ली थी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मोहम्मद रिज़ावान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें शान मसूद ने 50 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, टिम डेविड का भी आक्राम रूप देखने को मिला. उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाकर 60 रन जड़ दिए.
रनों का पाछी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकासन पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से फहीम अशरफ ने 26 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51* रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान शादाब खान ने 44 और कॉलिन मुनरो ने 40 रन बनाए.
ये भी पढे़ं...
Watch: राधा यादव ने महिला आईपीएल में पकड़ा 'कैच ऑफ द टूनामेंट'! वीडियो देख उड़ जाएंगे होश