पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के लगातार तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मैच की शानदार शुरुआत की है. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से मेज़बान टीम पर दबाव बनाकर रखा है. भारतीय गेंदबाज़ों ने आज एक बार फिर से न्यूज़ीलैंड के दोनों ओपनर्स को सस्ते में चलता कर दिया.


जबकि इसके बाद न्यूज़ीलैंड का सबसे बड़ा विकेट झटका यजुवेन्द्र चहल ने. चहल ने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को चलता कर दिया. लेकिन इस विकेट का पूरा श्रेय गया टीम इंडिया में एक बार फिर से एंट्री करने वाले हार्दिक पांड्या को. जी हां, पांड्या ने पारी के 17वें ओवर में मिड विकेट एरिया में हवा में उड़ते हुए एक हाथ से विलियमसन का ऐसा कैच पकड़ा कि मानो फिर पूरा मैदान पांड्या की तारीफ में उछल पड़ा.


देखें कैच: 






खुद टीम इंडिया के दिग्गज फील्डर रहे मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके कहा कि ये विकेट गेंदबाज़ नहीं बल्कि फील्डर के खाते में जाना चाहिए.


विलियमसन आउट होने से पहले आज एक बार फिर से बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे. उन्होंने 48 गेंदों में 28 रन भी जोड़ दिए थे लेकिन पांड्या के कैच के आगे उनका ज़ोर नहीं चला.


हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बीच 'कॉफी विद करन शो' में विवादित बयान देने की वजह से टीम से सस्पेंड हो गए थे. जिसके बाद अब उनकी टीम में वापसी हुई है और उन्होंने अब तक अपने प्रदर्शन से मेज़बान टीम पर दबाव बनाने की भी कोशिश की है.