मुंबई इंडियंस की टीम ने बीती रात सनराइज़र्स हैदराबद को सुपरओवर में धूस चटाकर एक बार फिर से बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें एक चैम्पियन टीम कहा जाता है. मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से मैच सुपरओवर तक गया.


मुंबई की टीम को इस मैच में जीत तो मिली लेकिन उनके स्टार प्लेयर के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. इस घटना को देखने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के मालिक नीता अंबानी और आकाश अंबानी भी घबरा गए.


दरअसल जब हैदराबाद की टीम 162 रनों के जवाब में चौथे ओवर में बल्लेबाज़ी कर रही थी तो साहा ने लेग साइड पर शॉट खेला. पोलार्ड इस गेंद को रोकने के लिए बाउंड्री की तरफ भागे. लेकिन बाउंड्री के पास जाकर वो अपने शरीर पर नियंत्रण नहीं रख सके और सीधे रोप को पार करने के बाद मैदान पर लगे होर्डिंग, एडवर्टाइज़िंग बोर्ड के ऊपर से टकराते हुए मैदान की रेखा से बाहर चले गए.


जिस जगह पोलार्ड गिरे उसके पास ही डीजे का सैटअप भी था. लेकिन पोलार्ड खुशकिस्मत रहे कि वो किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए. लेकिन उस वक्त इस घटना को देखने वाले हर शख्स के मुंह से आह निकल गई. खुद टीम के मालिक नीता और आकाश अंबानी भी इस घटना को देखकर परेशान थे.


देखें वीडियो: