नई दिल्ली: कप्तान कोहली और डीविलियर्स की आतिशी पारियों की मदद से आरसीबी ने आईपीएल 11 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. बीती रात दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर कोहली और डीविलियर्स के आगे दिल्ली की एक नहीं चली और उन्हें पांच विकेट हार का मुंह देखना पड़ा.


दिल्ली डेयरडेविल्स अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड पाई.


दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करेत हुए ऋषभ पंत (61) और अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा (46) के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए. जिसे बेंगलोर ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 72) और कप्तान विराट कोहली (70) की शतकीय साझेदारी के बूते एक ओवर पहले पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.


इस मुकाबले में दिल्ली की शुरूआत ही बेहद खराब रही. इस सीज़न में उनकी खोज और स्टाइलिश बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ कल बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके. 16 के कुल स्कोर पर ही दिल्ली ने उन्हें खो दिया.


पृथ्वी ने चार गेंदों पर 2 रन बनाए. पृथ्वी बल्ले से भले ही कोई कमाल नहीं कर सके हों लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान दो कैच पकड़कर मैदान पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई. इतना ही नहीं इसमें से एक कैच तो इतना शानदार था कि सबकी नज़रें उस पर टिक गईं.


आरसीबी की पारी के 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर सरफराज़ ने कीपर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन फाइन लेग पर खड़े पृथ्वी ने यहां पर दौड़ लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका.


इस कैच के बाद एक बार फिर से मोमेंटम बदलता हुआ लगा. लेकिन एबी डीविलियर्स ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.


देखें पृथ्वी शॉ की कैच: