नई दिल्ली/मुंबई: सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से बता दिया आखिर उन्हें चैम्पियन टीम क्यों कहा जाता है. बीती रात हारी हुई बाज़ी को जीतकर सीएसके ने आईपीएल सीज़न 11 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
सीएसके की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे फाफ डूप्लेसी, जिन्होंने ओपनिंग से अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.
इस जीत के साथ ही चेन्नई 9 सालों के अपने आईपीएल इतिहास में 7वीं बार फाइनल में पहुंच गई है जो कि एक रिकॉर्ड भी है. लेकिन इस मुकाबले में एक पल ऐसा भी आया जिसके बाद चेन्नई की जीत की सारी उम्मीदें पस्त हो गई थीं. वो पल कोई और नहीं बल्कि चेन्नई की पारी के 8वें ओवर में राशिद खान की चौथी गेंद थी जिसपर एमएस धोनी बुरी तरह से बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. धोनी 18 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए.
राशिद की इस गेंद पर धोनी के विकेट के बाद हैदराबाद के खेमे में भी खुशी की लहर दौड़ गई, टीम के कोच टॉम मूडी इस तरह विकेट के जश्न मनाने लगे मानो उन्हें लगा हो कि टीम मैच जीत गई. लेकिन धोनी के आउट होने के बाद डूप्लेसी ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. लेकिन पारी की 8वें ओवर में धोनी को आउट करने वाली राशिद खान की गेंद ने सभी सीएसके फैंस की सांसे अटका दी.
राशिद खान जब पारी के 8वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए तो सीएसके की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाकर खेल रही थी. ओवर की चौथी गेंद पर धोनी स्ट्राइक पर आए और राशिद खान ने आउट साइट ऑफ एक गुगली गेंद फेंकी जो कि धोनी के बल्ले और बैट के बीच में बने गैप को पारकर विकेटों में जा लगी. धोनी इस गेंद को बिल्कुल भी नहीं पढ़ पाए. विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को इसी तरह से आउट करने के बाद राशिद ने इस सीज़न आईपीएल में सबसे बड़ी मछली एमएस धोनी को भी अपने जाल में फंसा लिया.
देखें ये विकेट: