Rishabh Pant Mic Recording goes viral IND vs BAN 2nd Test: ऋषभ पंत स्टम्प के पीछे खड़े रहकर बल्लेबाज के साथ माइंड गेम खेलना अच्छे से जानते हैं. अब भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. पहले दिन केवल 35 ओवर का ही खेल हो पाया लेकिन इस दौरान भी पंत ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को छेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


यह घटना पारी के 33वें ओवर में घटी जब मोमिनुल हक बैटिंग कर रहे थे और मुश्फिकुर रहीम नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े थे. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन गेंद फेंक रहे थे. ऋषभ पंत ने कहा, "इधर से LBW ले सकते हैं हेल्मेट से. हेल्मेट से एक LBW ले सकते हैं भाई." इस बात को सुनकर अंग्रेजी कमेंट्री कर रहे भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर भी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे थे. पंत ने यह कमेन्ट इसलिए किया क्योंकि इसी ओवर में मोमिनुल हक स्वीप लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके हेल्मेट से जा लगी थी.






पहले दिन का खेल


पहले दिन का खेल बारिश के कारण करीब एक घंटा देरी से शुरू हुआ. बारिश बार-बार खेल में खलल देती रही. आखिरकार करीब 3 बजे पहले दिन को रद्द घोषित कर दिया गया, लेकिन उससे पहले बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. मोमिनुल हक ने 40 रन और मुश्फिकुर रहीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 6 रन बना लिए थे.


क्या दूसरे दिन भी होगी बारिश?


पहले दिन बारिश के कारण 65 ओवर कम फेंके गए. मौसम बताने वाली कुछ वेबसाइट्स के अनुसार दूसरे दिन 80 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. याद दिला दें कि पहले दिन 92 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया था, फिर भी 35 ओवर का खेल हो पाया था. उम्मीद की जा सकती है कि दूसरे दिन बारिश खेल में खलल देगी, लेकिन डेढ़ से 2 सेशन का खेल होना संभव है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रोहित शर्मा के फैसले ने बदल दिया इतिहास, टूटा 60 साल से चल रहा सिलसिला