दरअसल जिस तरह से एजाज ने थ्रो फेंका था उससे लग रहा था कि कीपर पकड़ नहीं पाएगा और रन आउट मिस हो जाएगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही विकेटकीपर विकेट तक पहुंच नहीं पाया लेकिन गेंद सीधे विकेट पर लग गई जिससे पंत फ्रेम में नहीं थे और वो सीधे रन आउट हो गए.
इसके बाद पंत वापस जब पवेलियन जा रहे थे तो वो काफी गुस्से में थे. बेंच पर तकरीबन एक महीना बिताने के बाद पंत को पहला मौका मिला था जहां उन्होंने सिर्फ 53 गेंदे खेली और 19 रन बनाए.
बता दें कि वॉर्मअप मैच में पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में वो फॉर्म में लग रहे थे.
जेमिसन की खतरनाक गेंदबाजी के आगे भारत का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया और पूरी टीम 165 रनों पर ही ढेर हो गई. यहां टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा अजिंक्य रहाणे ने 46 रनों की पारी खेली.