टीम इंडिया के नए स्टार रिषभ पंत ने बीती रात 38 गेंदों, पांच चौके और तीन छक्कों के साथ 58 रनों की अहम पारी खेल टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट होने के बाद मैदान पर आए पंत ने ना सिर्फ धवन के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला. बल्कि बाद में आतिशी शॉट लगाकर टीम की राह आसान कर दी.


ऐसा ही एक शॉट कल उन्होंने खेला जिसे अकसर एमएस धोनी खेलते हुए दिखते हैं. इतना ही नहीं इस शॉट को खेलने के लिए रिषभ पंत को दो नहीं बल्कि एक ही हाथ की ज़रूरत पड़ी. जिससे उन्होंने एक या दो नहीं पूरे छह रन बटोर लिए.


जी हां, भारत की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद थी. केयरोन पोलार्ड गेंदबाज़ी कर रहे थे. तभी रिषभ ने डीप मिडविकेट के ऊपर से एक हाथ से शॉट खेल दिया जो कि सीधे हवा में उड़ते हुए लंबी दूरी तय करके छह रनों के लिए चला गया.


इस शॉट को देख फैंस भी सोशल मीडिया पर पंत की धोनी से तुलना करने लगे क्योंकि अकसर धोनी भी इस तरह से ही एक हाथ से लंबे-लंबे छक्के देखे गए हैं. रिषभ पंत ने कल अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.


हालांकि वो कल रात टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट होकर लौट गए. लेकिन उन्होंने ये बता दिया कि उन्हें टीम में शामिल कर टीम या चयनकर्ताओं ने कोई गलती नहीं की है.


देखें वीडियो: