भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट से दूर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के लंबे और थकाऊ अभियान के बाद रोहित शर्मा इस वक्त अपनी पत्नी रितिका के साथ अमेरिका में छुट्टी मना रहे हैं. रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट से बाहर हैं और इसका फायदा वो छुट्टियों के साथ उठा रहे हैं. इन छुट्टियों के बीच रोहित बेसबॉल के मैदान पर पहुंचे और फर्स्ट पिच करने वाले पहले क्रिकेटर बने.
रोहित बेसबॉल क्लब सिएटल मैरिनर्स के लिए 'फर्स्ट पिच' करके लीग का औपचारिक उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सिएटल की भिड़ंत टेम्पा बे रेज से हुआ. आपको बता दें कि रोहित पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अमेरिकी स्पोर्ट्स लीग में यह सम्मान प्राप्त हुआ.
रोहित इस समय अपनी पत्नी रितिका के साथ अमेरिका के तीन शहरों सेन फ्रांस्किो/बे एरिया, सिएटल और लॉस एंजेलिस के दौरे पर हैं.
अमेरिका में यह परंपरा रही है कि लीग की शुरूआत करने के लिए किसी खास व्यक्ति या हस्ती को बेसबॉल को फर्स्ट पिच करने का मौका दिया जाता है और इस बार यह मौका रोहित को दिया गया है जो इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं.
हालाकि रोहित का फर्स्ट पिच काफी वाइड था और खुद भी थोड़े परेशान दिखें -