बीते दिन वेस्टइंडीज़ को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ पर 3-1 से कब्ज़ा जमा लिया. लेकिन आखिरी वनडे में टीम इंडिया की ये जीत आठ विकेट से भी हो सकती थी क्योंकि भारतीय पारी के आठवें ओवर में ही थॉम्स की गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई थी.
जी हां, जब भारतीय टीम 104 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो भारतीय टीम पारी के आठवें ओवर में 38/1 विकेट गंवाकर खेल रही थी. क्रीज़ पर थे कप्तान विराट कोहली और इनफॉर्म रोहित शर्मा. लेकिन तेज़ गेंदबाज़ थोम्स की लेंग्थ डिलिवरी रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा चूमकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई.
रोहित को भी अच्छे से ये पता था कि गेंद उनके बल्ले से लगी है और वो आउट हैं. विकेटकीपर के कैच लपकते ही रोहित ने क्रीज़ छोड़ दी और मैदान की ओर बढ़ने लगे. तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा दिया और कप्तान कोहली ने रोहित को आवाज़ देकर वापस बल्लेबाज़ी के लिए बुला लिया.
इसके बाद तो इन दोनों बल्लेबाज़ों ने कोई भी गलती नहीं कि और टीम को 14.5 ओवरों में आसानी से 9 विकेट बाकी रहते जीत दिला दी. रोहित शर्मा ने 18 रनों के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए शानदार 63 रन बनाए. जबकि कप्तान कोहली ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली.
देखें वीडियो: