रोमानिया के पावेल फ्लोरिन का नाम शायद आपने नहीं सुना होगा. लेकिन फिलहाल वो इंटरनेट सेंशन बन चुके हैं और वो भी अपनी गेंदबाजी की वजह से. जी हां दरअसल उन्होंने अपने अजीबों गरीब बॉलिंग एक्शन से लोगों को कंफ्यूज कर दिया है. कई लोग ये समझ नहीं पा रहे कि क्रिकेट में ऐसा कैसे हो सकता है. फ्लोरिन क्ल्ज क्रिकेट क्लब से खेलते हैं और जिस बीच ये सब हुआ उस दौरान रेक्स क्रिकेट क्लब और फ्लोरिन के टीम के बीच मैच चल रहा था जहां फ्लोरिन को बहुत ही अजीब तरीके से गेंदबाजी करते हुए देखा गया.

फ्लोरिन बल्लेबाजों को इतनी हल्की गेंद डाल रहे थे जिससे एक भी बल्लेबाज उनकी गेंदों को मार नहीं पा रहा था. फ्लोरिन बिना दम के बस अपने हाथों से गेंद को बल्लेबाज तक पहुंचा रहे थे. गेंद में बिल्कुल गति नहीं थी जिससे बल्लेबाजों को उनकी गेंदों का सामना करने और उन्हें रन मारने काफी दिक्कत हो रही थी.

एक भी बल्लेबाज फ्लोरिन की गेंदों को छक्का नहीं मार पाया. लेकिन यूरोपियन क्रिकेट लीग का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ. लोगों ने इस गेंदबाज की क्लास लगानी शुरू कर दी और कई कमेंट्स भी किए.









यूरोपियन टी10 क्रिेकेट लीग में 8 टीमें हैं जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. इन मैचों का आयोजन 29 जुलाई से 31 के बीच हो रहा है. ये मुकाबले स्पेन के ला मंगा क्रिकेट क्लब में हो रहे हैं.