नई दिल्ली/जयपुर: जोस बटलर(95 रन) की आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में चार विकेट से हराकर अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. इस मुकाबले में जीत के बाद चारों तरफ जोस बटलर की जमकर तारीफ हो रही है.


लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की जीत का ऐसा हीरो भी रहा जिसकी कुर्बानी की वजह से राजस्थान की टीम को कल चेन्नई के खिलाफ दो अहम अंक मिले. जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के इनफॉर्म बल्लेबाज़ संजू सैमसन की.


बीते दिन राजस्थान की पारी के दौरान संजू सैमसन ने जोस बटलर को रन-आउट होने से बचाने के लिए अपना विकेट गंवा दिया. जिसकी वजह से जोस बटलर अंत तक जमे रहे और अपनी टीम को जीत दिला दी.


चेन्नई से मिले 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की टीम को शुरूआत में दो बड़े झटके लग गए. सबसे पहले टीम का बड़ा दांव फेल हो गया. जब बेन स्टोक्स ओपनिंग करने आए और 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान रहाणे की खराब फॉर्म भी जारी रही और वो भी 4 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए.


इसके बाद जोस बटलर का साथ देने आए संजू सैमसन. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिडिल ओवर्स में टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और 46 रनों की अहम साझेदारी की. लेकिन पारी के 12वें ओवर में जब ड्वेन ब्रावो गेंदबाज़ी करने आए तो संजू ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ कट खेला. जिसके बाद जोस बटलर रन लेने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन संजू सैमसन ने उन्हें पहले मना किया और वापस अपनी क्रीज़ में जाने लगे.


लेकिन जब संजू ने देखा कि बटलर भी विकेटकीपर एंड पर उनकी तरफ दौड़े आ रहे हैं. तो संजू ने बिना परवाह किए बॉलर एंड की तरफ दौड़ लगा दी. लेकिन वो क्रीज़ में नहीं पहुंच पाए. संजू सैमसन के पास यहां अपना विकेट बचाने का आसान सा मौका था. लेकिन उन्होंने इनफॉर्म बल्लेबाज़ बटलर के लिए अपने विकेट को छोड़ दिया. जब संजू रन-आउट हुए तो बटलर 61 रन बनाकर बल्लेबाज़ कर रहे थे. 


देखें वीडियो:






हालांकि संजू का ये बलिदान टीम के काम आया और बटलर ने अंत तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.


राजस्थान ने एक गेंद बाकी रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.