पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 174 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली जहां उन्होंने 13 चौके जड़े. इस दौरान उन्होंने 5वें विकेट के लिए फवाद अलाम के साथ मिलकर 278 रनों की साझेदारी की और पहले इनिंग्स में अपनी टीम को 486 तक पहुंचाया. आलम ने 211 रनों की पारी खेली और कुल 25 चौके जड़े.
शतक के बाद सरफराज ने कहा कि, '' बड़ा स्कोर करना हमेशा अच्छा लगता है. मैं कोशिश करता हूं कि बड़ा स्कोर करूं. शतक मारकर काफी खुशी महसूस हो रही है वो भी ऐसे वक्त में जब मेरी टीम को मेरी जरूरत थी.
बता दें कि 155 मैच में ये सरफराज का 11वां फर्स्ट क्लास शतक है. इससे पहले नवंबर साल 2014 में उन्होंने शतक जड़ा था.