(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ कुछ इस तरह आउट हुए एडम लिथ, अपनी ही गलती का हुए शिकार
Big Bash League 2022-23: बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए एक मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज़ एडम लिथ बड़े ही अनोखे अंदाज़ में आउट हुए.
Big Bash League 2022-23: इन दिनों खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के बीच हुए एक मैच में काफी हैरतअंगेज़ वाक़या देखने को मिला. दोनों के बीच खेले गए इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज़ एडम लिथ (Adam Lyth) बड़े ही अनोखे अंदाज़ में आउट हुए. एडम बल्लेबाज़ी के दौरान अपनी ही गलती का शिकार हो गए. एमड लिथ के आउट होने का वीडियो बिग बैश लीग की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
एडम लिथ ने ऐसे गंवाया अपना विकेट
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एडम लिथ को मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज़ मार्कस स्टोइनिस ने अपना शिकार बनाया. मार्कस स्टोइनिस की गेंद पहले तो एडम लिथ के उपरी हिस्से में लगी. इसके बाद गेंद लिथ के पास कुछ देर रुकी और जैसे ही लिथ घूमे गेंद निकलकर स्टंप्स से टकरा गई और गिल्लियां ज़मीन पर बिखर गई.
अपना विकेट गंवाने के बाद लिथ पहले तो हैरान हुए उसके बाद वो कुछ निराश भी दिखाई दिए. लिथ ने अपनी इस पारी में 30 गेंदों में 35 रन बनाए. इसमें उन्होंने 3 चौके जड़े. यह वाक़या दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान हुआ. स्टोइनिस को अपनी दूसरी गेंद पर लिथ का विकेट हाथ लगा. स्टोइनिस अपने स्पेल का दूसरा ही ओवर फेंक रहे थे.
oof#BBL12 pic.twitter.com/CluZeZBvqC
— KFC Big Bash League (@BBL) December 29, 2022
पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता मैच
29 दिसंबर, गुरुवार को खेले गए इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 6 विकटों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवरों में 10 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 17.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. इसमें कप्तान एश्टन टर्नर ने 26 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढ़ें...
PAK vs NZ: शतक से चार रन दूर इमाम उल हक ने इस तरह गंवाया अपना विकेट, हुए निराश, देखें VIDEO