WATCH CSK vs DC: वॉटसन ने मारा ऐसा छक्का, फैंस ने गेंद लौटाने से किया इंकार फिर आई पुलिस और..!
शेन वॉटसन भले ही अपने अर्धशतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसके बाद पुलिस को भी बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर से आईपीएल सीज़न 12 में दिखा दिया कि आखिर क्यों उन्हों आईपीएल की बेहतरीन टीमों में से एक माना जाता है. मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उनके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से धूल चटाई और टूर्नामेंट की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
इस जीत के अहम सूत्रधार रहे ऑस्ट्रेलियाई स्टार शेन वॉटसन, जिन्होंने एक बार फिर से सीएसके को बेहतरीन शुरुआत दी औक 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने अपनी 26 गेंदों की पारी में 44 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके भी लगाए. वो अपने अर्धशतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जिसके बाद पुलिस को भी बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
जी हां, दरअसल ये घटना घटी चेन्नई की पारी के सातवें ओवर की चौथी गेंद पर. जब अमित मिश्रा की गेंद पर वॉटसन ने छक्का मारा और गेंद मैदान में मौजूद दर्शकों की भीड़ में खो गई. दरअसल किसी फैन ने इस कैच को लपका और फिर गेंद लौटाने से इन्कार कर दिया. कुछ देर इंतज़ार करने के बाद अंपायर मैदान पर नई गेंद के साथ आए और फिर इस गेंद को खोजने के लिए खुद दिल्ली पुलिस के जवानों को दर्शकों के बीच जाना पड़ा.
लेकिन तब तक देर होती देख अंपायर्स ने नई गेंद के साथ मैच शुरु करने का फैसला किया.
देखें वीडियो:
148 रनों के जवाब में वॉटसन और रैना ने इस लक्ष्य को आसान बना दिया. आखिर में कप्तान एमएस धोनी की 35 गेंदों पर 32 रनों की पारी और केदार जाधव की 34 गेंदों पर 27 रनों की संयन भरी पारी से इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया. हालांकि आखिरी ओवर में जाधव आउट हो गए लेकिन फिर ब्रावो ने आकर मैच को आसानी से चेन्नई के नाम कर दिया.Hey guys, can we please have the ball back? https://t.co/XWvySADtdt via @ipl
— Aakash Biswas (@aami_aakash) March 27, 2019