नई दिल्ली/पुणे: स्टार ऑल-राउंडर शेन वाटसन के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से चेन्नई ने राजस्थान रॉयल को 64 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में शेन वाटसन और सुरेश रैना की पारी से लेकर धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की जा रही है.


लेकिन इस मैच में सीएसके के स्टार पेसर शार्दुल ठाकुर ने एक ऐसा कैच लपका जिसकी तारीफ होनी भी ज़रूरी है.


हालांकि शार्दुल ठाकुर की इस कैच से मैच के नतीजे पर कोई बड़ा असर नहीं होने वाला था. लेकिन फिर भी जिस तरह का कमिटमेंट उन्होंने गेंदबाज़ी करते वक्त कैच लपककर दिखाया वो बेहद शानदार था.


आइये जानें आखिर क्या हुआ:
चेन्‍नई की पारी के 16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए. स्‍ट्राइक पर राजस्थान के ऑल-राउंडर स्‍टुअट बिन्‍नी थे. इस वक्त तक राजस्थान की टीम 204 रनों के जवाब में 117 रनों पर 7 विकेट गंवाकर बल्लेबाज़ी कर रही थी. उन्हें जीतने के लिए 28 गेंदों में 88 रनों की दरकार थी. जो कि नामुमकिन जैसा लक्ष्य था.


अपने ही ओवर की तीसरी गेंद पर ठाकुर ने एक शॉर्ट पिच गेंद फेंकी जिसे पुल करने के चक्‍कर में बिन्नी के बल्ले का टॉप एज लगा और गेंद हवा में उछल गई. शार्दुल अपने फॉलो-थ्रू में ही दौड़ते हुए गेंद की तरफ लपके और एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया.


जिसे देखर धोनी भी बेहद खुश हुए. बिन्नी का विकेट गिरने के बाद राजस्थान टीम की तमाम उम्मीदे पूरी तरह से धवस्त हो गईं और टीम को सीएसको जीत मिली. 


देखें वीडियो: