एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे शोएब मलिक ने GT20 कनाडा में दिखाया कमाल, छक्के मार तोड़े ड्रेसिंग रूम के शीशे
आंद्रे रसेल के साथ मिलकर मलिक ने वैनकवर नाइट्स के गेंदबाजों की खबर ली और जमकर रन बरसाए. शोएब मलिक इसके बाद भी जमकर बल्लेबाजी करते रहे और अपने ही देश के गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर एक और छक्का जड़ा जिससे एक फिर खिड़की का शीशा टूट गया.
वर्ल्ड कप 2019 के बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक ने रिटायरमेंट ले लिया था. वर्ल्ड कप में वो ज्यादा नहीं चल पाए थे. लेकिन अब वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका ये अंदाज ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने इतने लंबे छक्के जड़े जिससे ड्रेसिंग रूम के शीशे टूट गए.
पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने छ्ककों की मदद से सीएए सेंटर के सभी कांच तोड़ दिए. वैनकवर नाइट्स का मुकाबला ब्रैम्पटन वोल्व्स के साथ क्वालिफायर 1 में था.
कप्तान शोएब मलिक ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल के साथ मिलकर वैनकवर नाइट्स के गेंदबाजों की खबर ली और जमकर रन बरसाए. न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी अपना 13वां ओवर डाल रहे थे जहां उनकी दूसरी गेंद पर ही शोएब मलिक ने उन्हें 68 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया.
A quick innings of 46*(26) by @realshoaibmalik helps @VKnights_ post a match winning score of 170/4 after 16 overs.#GT2019 #BWvsVK pic.twitter.com/ZBwjOr0StN
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 9, 2019
गेंद सीधे खिड़की के ग्लास पर जाकर लगी और जिसके बाद शीशा टूट गया. शोएब मलिक इसके बाद भी जमकर बल्लेबाजी करते रहे और अपने ही देश के गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर एक और छक्का जड़ा जिससे एक फिर खिड़की का शीशा टूट गया. मलिक ने 26 गेंदों में शानदार 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के मारे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement