वर्ल्ड कप 2019 के बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक ने रिटायरमेंट ले लिया था. वर्ल्ड कप में वो ज्यादा नहीं चल पाए थे. लेकिन अब वो बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका ये अंदाज ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने इतने लंबे छक्के जड़े जिससे ड्रेसिंग रूम के शीशे टूट गए.


पाकिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने छ्ककों की मदद से सीएए सेंटर के सभी कांच तोड़ दिए. वैनकवर नाइट्स का मुकाबला ब्रैम्पटन वोल्व्स के साथ क्वालिफायर 1 में था.

कप्तान शोएब मलिक ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल के साथ मिलकर वैनकवर नाइट्स के गेंदबाजों की खबर ली और जमकर रन बरसाए. न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी अपना 13वां ओवर डाल रहे थे जहां उनकी दूसरी गेंद पर ही शोएब मलिक ने उन्हें 68 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया.


गेंद सीधे खिड़की के ग्लास पर जाकर लगी और जिसके बाद शीशा टूट गया. शोएब मलिक इसके बाद भी जमकर बल्लेबाजी करते रहे और अपने ही देश के गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर एक और छक्का जड़ा जिससे एक फिर खिड़की का शीशा टूट गया. मलिक ने 26 गेंदों में शानदार 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के मारे.