क्रिकेट जगत में जब भी विकेटकीपरिंग की बात आती है तो एक बार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ज़रूर या किया जाता है. विकेट के पीछे खड़े होने वाले महेंद्र सिंह धोनी का अंदाज़ की कुछ अलग था. जिस तेज़ी से वो स्टम्पिंग किया करते थे, वो कुछ अलग ही था. ऐसे ही नेपाल टी20 लीग से शानदार स्टम्पिंग का वीडियो सामने आया है. इस लीग में बिराटनगर सुपर किंग्स और जनकपुर रॉयल्स के बीच खेले जा रहे एक मैच में बिराटनगर सुपर किंग्स के विकेटकीपर अर्जुन सऊद ने शानदार विकेटकीपरिंग का मुज़ाहिरा पेश कर महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


दो बल्लेबाज़ों को शानदार तरीके से किया रन आउट


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले जनकपुर रॉयल्स के बल्लेबाज़ वाल्टन गेंद को डिफेंस करते हैं और गेंद को दूर जाता देख भागकर रन लेने की कोशिश करते हैं. लेकिन फील्डिंग कर रहे सिकंदर रज़ा गेंद को विकेटकीपर अर्जुन सऊद को देते हैं. गेंद अर्जुन सऊद से कुछ दूर जाती है, जिसे वो हवा में उड़कर पकड़ते हैं और बल्लेबाज़ को रनआउट कर देते हैं. अर्जुन का यह अंदाज़ कमेंटेटर को खूब पसंद आता है. कमेंटेटर उनकी इस स्टम्पिंग पर कहते हैं, ‘यंग मैन, आपने महेंद्र सिंह धोनी को गौरवान्वित किया. यह वाक्या पारी के 9वें ओवरी तीसरे गेंद पर होता है. 


अर्जुन अगली से अगली गेंद यानी ओवर की पांचवीं गेंद पर एक बार फिर अपनी शानदार विकेटकीपरिंग का मुज़ाहिरा करते हैं. इस बार बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलता और पहला रन पूरा करके दूसरे रन के लिए भागता है. इस बीच फील्डर से मिस फील्ड होती है, इसके बाद वो गेंद विकेटकीपर अर्जुन सऊद की ओर फेंकता है और इस बार वो महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में अपने दोनों पैरों के बीच से गेंद निकालकर स्टंप करते हैं और बल्लेबाज़ को रन आउट कर देते हैं. उनके दोनों ही रनआउट देखते ही बनते हैं. 






 


 


 


ये भी पढ़ें...


Rishabh Pant चोटिल हैं या फिर उन्हें दिखाया गया है बाहर का रास्ता? टीम में नहीं होने की असल वजह जानें